Chhattisgarh: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ा हैं मामला

Shivkishore | Monday, 10 Mar 2025 02:22:00 PM
Chhattisgarh: ED raids Congress leader Bhupesh Baghel's house, the case is related to money laundering and financial irregularities

इंटरनेट डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा है। खबरों की माने तो उनके भिलाई स्थित आवास पर यह रेड मारी गई हैं, उनके बेटे बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापा पड़ा है। इनके समेत छत्तीसगढ़ की कुल 14 लोकेशन पर ईडी की छापेमार कार्रवाई चल रही है। यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ा शराब घोटाला होने का आरोप लगा था। यह घोटाला करीब 2161 करोड़ का बताया जाता है। इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

बता दें कि भूपेश बघेल साल 2018 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। भूपेश बघेल पर अपने कार्यकाल के दौरान दो और भी बड़े आरोप लगे हैं। महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी स्कैम में भी उन पर धांधली के आरोप लग चुके हैं।

pc- aaj tak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.