Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान मंगलवार को, चुनाव प्रचार थमा

Samachar Jagat | Monday, 06 Nov 2023 09:29:34 AM
Chhattisgarh Elections 2023: First phase of voting in Chhattisgarh on Tuesday, election campaign ends

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होने जा रहा है। यहां पहले चरण के लिए सात नंबवर यानी के कल मतदान होगा। ऐसे में यहां पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार थम गया है। अब केवल उम्मीदवार घर घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकते है। 

बता दें की छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सात नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। इनमें कुल 90 में से 20 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में पोलिंग पार्टिया भी रवाना हो चुकी है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए है। खासकर नक्सलगढ़ बस्तर की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इतना ही नहीं, बस्तर की लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस का सांसद है। 

इधर भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ने सभाएं की हैं। कांग्रेस की ओर बस्तर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेता सभाएं कर चुके हैं।

pc- india today
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.