Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी ने राजस्थान में पेट्रोल के दाम को लेकर चल दिया बड़ा दाव, सीएम गहलोत को देनी पड़ी....

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 09:30:00 AM
Rajasthan Elections 2023: PM Modi made a big bet regarding the price of petrol in Rajasthan, CM Gehlot had to pay...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में है और अब आने वाले 3 दिनों में पार्टियों के नेता जमकर प्रचार प्रसार करने वालेे है और उसके साथ ही कई बड़े बड़े वादे भी करने वाले है। ऐसे में पीमए मोदी भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है।   

ऐसे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में मंहगे पेट्रोल का मुद्दा उठाकर बड़ा दांव चल दिया है। बता दें की पीएम मोदी ने राजस्थान में पेट्रोल की कीमत की तुलना उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्यों से करते हुए ऐलान किया कि भाजपा सरकार बनते ही इसकी समीक्षा की जाएगी।

इस मुद्दे को पीएम मोदी की ओर से उठाए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई दी है। गहलोत ने कहा कि उन्हें इस बात का अहसास है, लेकिन इसके पीछे राजस्व की मजबूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर टैक्स में हिस्सेदारी घटाने का भी आरोप लगाया।

pc- abp news



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.