- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में टोल वसूली को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। आरएलपी सांसद ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया है। नागौर सांसद ने लोक सभा में टोल वसूली से जुड़े प्रश्न केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा दिए गए जवाब को गुुरुवार को साझा किया है।
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज लोक सभा में अत्यधिक टोल वसूली से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था, जिसका केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने जो जवाब दिया वो आपके साथ साझा कर रहा हूं। जयपुर से कोटपुतली होते हुए गुडग़ांव तक सडक़ निर्माण के लिए 6430 करोड़ रुपए व्यय किए गए और टोल वसूली के रूप में 9218.30 करोड़ रुपए वसूल लिए वहीं गुडग़ांव से दिल्ली तक 2489.45 करोड़ रुपए सडक़ निर्माण में व्यय किए गए और टोल के रूप में 2727.50 करोड़ रुपए वसूल लिए गए।
अप्रत्यक्ष रूप से वसूले जा रहे टोल पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत
हनुमान बेनीवाल ने इस आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में यूपी के बाद सर्वाधिक टोल वसूली हुई राजस्थान में हुई। सडक़ के निर्माण से ज्यादा टोल वसूली के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्गो की स्थिति खराब है। जब माननीय सुप्रीम कोर्ट यह कह चुका है कि सडक़े खराब है तो सफर करने वाले टोल क्यों दे? और आम आदमी इसका खामियाजा क्यों भुगते? लेकिन सुप्रीम कोर्ट की टिपण्णी का असर सरकार पर नहीं हो रहा है, क्योंकि खस्ताहालात हाइवे के बावजूद जनता से टोल वसूला जा रहा है, अप्रत्यक्ष रूप से वसूले जा रहे टोल पर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें