आईओआरए सम्मेलन शामिल होंगे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 06:15:24 PM
IORA conference will include Vice President Hamid Ansari

नई दिल्ली। 21 देशों की सदस्यता वाले हिंद महासागर से लगे देशों के संगठन आईओआरए के मंगलवार को जर्काता में होने जा रहे सम्मेलन के दौरान संपर्क, निर्बाध समुद्री व्यापार और नौवहन के अधिकार जैसे विषयों पर भारत जोर देगा। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी इस सम्मेलन में शरीक होने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी की दो दिवसीय यात्रा सोमवार से शुरू करेंगे।

पुलिस अभिरक्षा में व्यक्ति की मौत, आक्रोशित भीड़ ने थाने और प्रखंड कार्यालय पर किया हमला

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अंसारी के सदस्य देशों के थिंक टैंकों के बीच सहयोग की हिमायत करने की भी उम्मीद है ताकि पारंपरिक और गैर पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए साझा रणनीति तलाशी जा सकें। सम्मेलन का मुख्य विषय ‘शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद महासागर के लिए समुद्री सहयोग’ है।

धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार, 7 लोग गिरफ्तार

सम्मेलन में आईओआरए समझौता और एक कार्य योजना के साथ हिंसक चरमपंथ के खिलाफ एक घोषणापत्र स्वीकार किए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि आईओआरए समझौता एक रणनीतिक दस्तावेज है जो हिंद महासागर से लगे देशों में क्षेत्रीय ढांचे को मजबूत करने के तरीके तय करता है और आईओआरए को एक क्षेत्रीय सहयोग संगठन के रूप में आगे बढ़ाता है। 
भाषा
केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने किया गौरवपथ का शिलान्यास

पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या

चाय बनाते समय भभका सिलेंडर, मासूम बच्ची और महिला की मौत

 

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.