क्या केन्द्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र में होने वाला है बदलाव, Modi government की ओर से आया ये जवाब

Hanuman | Thursday, 20 Mar 2025 02:37:01 PM
Is there going to be a change in the retirement age of central employees, this is the answer from Modi government

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर हो रही चर्चा के बीच मोदी सरकार में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

खबरों के अनुसार, लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पैदा होने वाली रिक्तियों को खत्म करने की सरकार की कोई नीति नहीं है।  मोदी सरकार के मंत्री ने इस दौरान ये बोल दिया कि सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

किसी सरकारी कर्मचारी संघ या संगठन की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव की मांग को लेकर पूछे जाने पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त सलाहकार तंत्र) से कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

PC: business-standard, aajtak,  bharatexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.