Lok Sabha Elections 2024: भाजपा आज जारी कर सकती हैं उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केंद्रीय चुनाव समिति ने तय किए नाम

Samachar Jagat | Friday, 01 Mar 2024 08:44:42 AM
Lok Sabha Elections 2024: BJP can release the first list of candidates today, Central Election Committee has decided the names.

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में गुरूवार को मंत्रणाओं को एक लंबा दौर चला और देर रात तक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह तय होता रहा हैं की किए उम्मीदवार को कहा से टिकट दिया जा सकता है। ऐसे में खबरें हैं की उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग ही गई, अब सिर्फ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होनी बाकी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो माना जा रहा है कि आज या कल में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 100 से 120 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं।

वैसे खबरें तो यह भी हैं की पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका दे सकती है। पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों को जीतने पर है, जिन पर साल 2014 और 2019 के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इन सीटों को जीतने के लिए गहन विचार और मंथन हुआ है।

pc- moneycontrol.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.