Mayawati : बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को गंभीरता से ले केंद्र सरकार

Samachar Jagat | Thursday, 07 Apr 2022 12:03:36 PM
Mayawati : BSP President Mayawati took the issue of rising inflation in the country seriously, the central government

लखनऊ |  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ''देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है।

यह अति-चिन्ताजनक है।’उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग रोजाना वृद्धि हो रही है जिससे वस्तुओं के दाम भी ऊंचे हो गए हैं। बुधवार को इनमें 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.