Pawan Khera: पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने के बाद मिली जमानत, पीएम मोदी पर टिप्पणी का है मामला

Shivkishore | Friday, 24 Feb 2023 08:43:39 AM
Pawan Khera: Pawan Khera got bail after arrest, there is a case of comment on PM Modi

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरूवार को रायपुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं फ्लाइट के पास ही प्रदर्शन करने लगे। पवन खेड़ा को पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर ये विवाद हुआ है।  

इस मामले में पवन खेड़ा के खिलाफ असम, यूपी में केस दर्ज किए गए हैं। इसी को लेकर असम पुलिस ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। 

इस मामले में कोर्ट की और से कहा गया की यह अंतरिम जमानत है और ये 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी के लिए तय की है। जमानत मिलने पर खेड़ा ने कहा कि बिना एफआईआर कॉपी, नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.