PM Modi: संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को पीएम ने बताया दुखद, कहा- ऐसी घटना देश की छवि को करती है प्रभावित

Samachar Jagat | Monday, 18 Dec 2023 08:30:50 AM
PM Modi: PM described the incident of lapse in security of Parliament as sad, said - such an incident affects the image of the country.

इंटरनेट डेस्क। पिछले सप्ताह संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर घुसपैठ के मामले में भले ही पीएम का संसद में कोई बयान नहीं आया हो, लेकिन पीएम मोदी एक इंटरव्यू में इसको लेकर बयान दिया है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को दुखद बताया है। पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा की घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है। साथ ही पीएम मोदी ने सुरक्षा में हुई चूक के सवाल पर कहा कि ये घटना दुखद है, क्योंकि ऐसी घटना हमारे देश की छवि को प्रभावित करती है। साथ ही ये घटना चिंताजनक भी है, घटना की गहराई में जाना जरूरी है. ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असल वजह क्या है? आरोपियों के मंसूबे क्या हैं...? इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।  

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है। वहीं पीएम मोदी ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है। ये दिन अपने आप में खास है, 22 जनवरी का दिन 140 करोड़ हृदयों के लिए खुशी का दिन होगा।

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.