PM Modi: तीन देशों की यात्रा कर भारत लौटे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Shivkishore | Thursday, 25 May 2023 07:46:03 AM
PM Modi: Prime Minister returned to India after visiting three countries, received a warm welcome at the airport

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा भारत लौट आए है। पीएम के दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और मंत्रियों का उनके स्वागत के लिए मजमा लग जिसे देख पीएम मोदी भी खुश हो गए। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर के, दुनिया के महापुरुषों और वहां के लोगों से मिलता हूं। हिंदुस्तान के सामर्थ्य और उसकी ताकत की बात करता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं। आंखें मिला कर बात करता हूं।

मोदी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा की ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। पीएम मोदी ने कहा, मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना। 

pc- jagran.com
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.