Rahul Gandhi ने अडानी के जरिए पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोल दी ये बड़ी बात

Hanuman | Thursday, 19 Oct 2023 09:26:58 AM
Rahul Gandhi targeted PM Modi through Adani, said this big thing

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (अडानी) कोयला घोटाला किया है, जिसके कारण बिजली की कीमतें बढ़ी हैं और बिजली दरें बढ़ाकर जनता के 32000 करोड़ रुपए डकारे गए हैं।

राहुल गांधी ने बुधवार पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अडानी समूह ने पूरा 32,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि घोटाले के दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद मोदी सरकार अपने प्रिय उद्योगपति के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संरक्षण होने के कारण अडानी पर काईवाई नहीं हो रही है। 

PC: livemint



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.