Rajasthan: सीएम भजनलाल को धमकी मिलने के बाद गहलोत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बात

Hanuman | Friday, 16 May 2025 08:01:40 AM
Rajasthan: After CM Bhajanlal received a threat, Gehlot targeted the state government, said this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा एवं आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिलने और प्रदेश में अपराध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं आईएएस अधिकारी नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी हम सभी प्रदेशवासियों के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा।

पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, रेप, चोरी समेत तमाम अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं एवं सरकार का ध्यान केवल अपराध के आंकड़े कम कर दिखाने में ही है। मुख्यमंत्री के ही गृह मंत्री होते हुए भी ऐसी स्थिति बनती जा रही है। राजस्थान की जनता पूछ रही है कि आखिर इस स्थिति में कब सुधार होगा?

ऐसा लगता है राजस्थान में कानून का इकबाल लगभग खत्म हो गया है
राजस्थान में अपराध से अब अराजकता जैसी स्थिति बनती जा रही है। जयपुर कांग्रेस नेता संदीप सिंह चौधरी के घर दिन दहाड़े लूट एवं उनकी मां एवं पत्नी को जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने का प्रयास किया गया। ऐसा लगता है जैसे राजस्थान में कानून का इकबाल लगभग खत्म हो गया है। जयपुर शहर में चोरी, लूट, फायरिंग, डकैती जैसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे आमजन में भय व्याप्त हो रहा है। इन घटनाओं में संलिप्त अपराधी भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं जिसके कारण वो बार-बार अपराध करते हैं। जनता पूछ रही है कि इस डर के माहौल एवं अराजकता के वातावरण से कब मुक्ति मिलेगी?

PC:firstindianews 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.