Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1862 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में बंद

Samachar Jagat | Saturday, 25 Nov 2023 07:45:59 AM
Rajasthan Assembly Elections 2023: Voting begins on 199 seats in Rajasthan, fate of 1862 candidates will be sealed in EVMs.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। प्रदेश की जनता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार का चयन करेगी। ऐसे में राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों  मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां ही चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।

बता दें की राजस्थान के सीएम लगातार कहते आए है की इस बार हम सरकार को वापस रिपीट करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था की इस बार हम केरल की तरह ही राजस्थान में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। वहीं, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि इस बार बीजेपी को बड़े अंतर जीत दिलवाएं।

बता दें की राजस्थान में मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथ ही आज 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी होगा। 

pc- nayaindia.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.