Rajasthan Elections 2023: क्या होती है आचार संहिता? जो चुनावों की घोषणा के साथ ही हो जाती है लागू, जान ले आप भी पूरे नियम

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Oct 2023 01:13:49 PM
Rajasthan Assembly Elections: What is the code of conduct, which comes into force as soon as the elections are announced, you should also know the complete rules.

इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन पांच राज्यों में आने वाले नवंबर में वोटिंग होगी और वो वोटिंग अलग अलग तारीखों पर होगी। इन राज्यों में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है जहां तारीखों का ऐलान हुआ है और आचार संहिता लग गई है। 

ऐसे में आज हम ये जानेंगे की आचार संहिता क्या होती है। इससे क्या किया जा सकता है और क्या नहीं किया जा सकता है ये भी जानंगे। किस तरह से राजनीतिक दल और प्रत्याशी इसमें बंध जाते हैं जानते है। आचार संहिता लागू होने से पर कई नियम लागू हो जाते है जिनका पालन जरूरी होता है। साथ ही नियम तोड़ने वालों को लिए सजा का भी प्रावधान है।

आचार संहिता के नियम जानते है। 

सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास बंद हो जाते है।

सरकार की उपलब्धियों बताने वाले होर्डिंग्स हटाए जाते है। 

सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो हटते है। 

सरकार की उपलब्धियों वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में विज्ञापन बंद हो जाते है।

सरकार नए कामों की स्वीकृति नहीं दे सकती है।

सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स हटाने होते है।

निर्वाचन क्षेत्रों में शासकीय दौरे बंद हो जाते है।

सरकारी वाहनों में सायरन बंद हो जाते है।

pc- factchecker.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.