Rajasthan: भजनलाल सरकार ने उठा लिया एक और बड़ा कदम, अब किया ऐसा

Hanuman | Tuesday, 01 Jul 2025 08:15:25 AM
Rajasthan: Bhajanlal government took another big step, now did this

जयपुर। भजनलाल सरकार ने अब स्कूलों को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब शिक्षा विभाग के 177 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमोन्नत किया गया है। राज्य बजट घोषणा की पालना में इन विद्यालयों का क्रमोन्नयन किया गया है। 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से राज्य में शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण प्रसार के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर इस बजट घोषणा की जल्द से जल्द पालना करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में अब ये कदम उठाया गया है। 

स्कूली शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 289 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए विषय खोले गए जिसमें प्रमुखत: विज्ञान संकाय के गणित एवं जीव विज्ञान हैं। इसके अतिरिक्त 970 महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त नामांकन होने के चलते नए विज्ञान संकाय खोले गए हैं, जिससे वहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं गणित के अध्ययन की सुविधा मिले।

 इन पदों का किया गया है सृजन
कृष्ण कुणाल ने  बताया कि कमोन्नत किए गए विद्यालयों, नए संकाय एवं विषय हेतु इन विद्यालयो में प्रधानाचार्य के 177, व्याख्याता के 4277, वरिष्ठ अध्यापक के 1062, अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 708, प्रयोगशाला सहायक के 982, कनिष्ठ सहायक के 177 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 177 नए पद सृजित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्कूलों के विकास को लेकर अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत ये कदम उठाए गए हैं। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.