Rajasthan: BJP करने जा रही नया प्रयोग, विधानसभा चुनावों के दौरान हर जिले में पीएम मोदी से करवाया जाएगा ये काम

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 09:30:42 AM
Rajasthan: BJP is going to do a new experiment, PM Modi will get this work done in every district during assembly elections

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी कुछ समय बाकी बचा है लेकिन भाजपा ने अपनी और से तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा इस बार हर हाल में राजस्थान को जीतना चाहती है, ऐसे में पीएम मोदी इस चुनाव में अपनी रणनीति के हिसाब से तैयारी करेंगे। वो यहां के लोकल लीडर्स पर कम ही भरोसा करेंगे। उसका कारण है कार्नाटक के चुनावों में हार। 

मोदी पिछले 2 से 3 महीने में राजस्थान के लगभग पांच दौरे कर चुके है और 31 मई को वो फिर से राजस्थान आ रहे है। यहां राजस्थान के अजमेर में वो सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनके आगे के दौरे तय होंगे। खबरें तो यह भी है की मोदी के दौरे इस बार भाजपा हर जिले में करवा सकती है। 

सूत्रों की माने तो इसे लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने हर जिले से सूचनाएं मंगवाना भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पार्टी देश में ऐसा पहली बार कर सकती है की जब किसी चुनावी राज्य के हर जिले में नरेंद्र मोदी सभा करवाई जाने की प्लानिंग कर रहे हो। 

PC- zee news
 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.