Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब अधिकारियों को दी ये चेतावनी, सुनकर ही हो जाएंगे....

Samachar Jagat | Wednesday, 07 Feb 2024 09:27:37 AM
Rajasthan: CM Bhajan Lal has now given this warning to the officials, it will happen only after listening...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जब से पदभार ग्रहण किया है तब से ही वो लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने सरकारी ऑफिसों की स्थिति सुधारने को लेकर अधिकारियों को चेतावनी दी है। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। 

उन्होंने कहा सभी विभाग योजना बनाकर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कार्यों को पूरा करें। भरतपुर में सीएम ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए है। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने की दिशा में नियमित रूप से जन सुनवाई करते हुए योजनाओं की मॉनिटरिंग कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग स्तरीय बैठक में चिकित्सा सुविधाओं, कानून-व्यवस्था, बिजली, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समिक्षा की।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.