Rajasthan: सीएम भजनलाल ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, 50 हजार कृषकों को मिलेगा इसका फायदा

Samachar Jagat | Thursday, 14 Mar 2024 11:50:36 AM
Rajasthan: CM Bhajan Lal made a big announcement for the farmers, 50 thousand farmers will get its benefit.

इंटरनेट डेस्क। देश और प्रदेश की सरकारें किसानों के लिए कई तरह के काम करती है। साथ ही कई ऐसी योजनाएं भी चलाती हैं जो किसानों के लिए फायदेमंद भी होती है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित पीएम कुसुम सौर पम्प संयंत्र स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित किया।

यहां से सीएम ने प्रदेश में सौर पंप सेट लगाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य होने का दावा करते हुए कहा कि अब तक 1 लाख 5 हजार से अधिक सोलर पंप सेट लगाए जा चुके हैं, तथा राज्य सरकार पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत प्रदेश में सभी मौजूदा ट्यूबवेलों का 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालन सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार कृषकों की आमदनी बढ़ाकर उन्हें खुशहाल और समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। शर्मा ने आगे कहा, सोलर पम्प के लिए प्रदेश के लगभग 50 हजार किसानों को स्वीकृतियां जारी की गई है। इस पर लगभग 1830 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जिसमें से 908 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में कृषकों को प्रदान किया जायेगा।

pc- aaj tak

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.