Rajasthan: चुनावों से पहले कांग्रेस ने जिला स्तर पर किए बड़े बदलाव, सचिन खेमे को मिला मौका

Shivkishore | Tuesday, 11 Jul 2023 08:53:22 AM
Rajasthan: Congress made major changes at the district level before elections, Sachin camp got a chance

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में राजस्थान चुनावों को लेकर हुई बैठके के नतीजे अब दिखने भी लगे है। इसका कारण यह है की अब फटाफट फैसले होंगे और अब एक गुट नहीं पार्टी के तौर पर काम होगा। कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और पधाधिकारीयों की घोषणा कर दी है।

इन लिस्टों में सचिन पायलट गुट के नेताओं को भी शामिल किया गया है। जिसके बाद यह तो तय हो गया है की अब काम पार्टी स्तर पर ही होगा। सचिन पायलट गुट के मुकेश भाकर, इंद्राज सिंह गुर्जर, राकेश पारीक, जीआर खटाना को इस लिस्ट में जगह दी गई है। 

आपको बता दें की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 25 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। सचिन पायलट के अध्यक्ष पद से हटने के बाद पहली बार संगठानात्मक बदलाव किया गया है।  कांग्रेस ने राजस्थान में जहां 25 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति है। वहीं, 121 सचिव, 21 उपाध्यक्ष और 49 महासचिव की नियुक्ति भी हुई है।

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.