Rajasthan: डोटासरा का भाजपा पर तंज, जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं तब जनता न्याय करती है

Samachar Jagat | Tuesday, 09 Jan 2024 09:22:26 AM
Rajasthan: Dotasara's taunt on BJP, when the constitutional institutions of the country forget their responsibilities then the public does justice.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा अपने चुनाव के बाद हुए पहले ही टेस्ट में फैल हो गई। सत्ता की लहर और हाथ में मंत्री का पद होने के बाद भी भाजपा ने अपने उम्मीदवार को नहीं जीता पाई। इस हार के साथ ही कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं तब जनता की अदालत में न्याय होता है।

उन्होंने कहा की श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता-जनार्दन को कोटिश प्रणाम है। श्रीकरणपुर का यह जनादेश भाजपाई तानाशाही और अलोकतांत्रिक नीति पर करारा तमाचा है। कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई।

साथ ही डोटासरा ने कहा की समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद देता हूं। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी की नई पर्ची सरकार इधर कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलती रही और उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.