Rajasthan Elections 2023: पीएम बोले कांग्रेस का एक ही एजेंडा, राजस्थान को लूटो और अपनी तिजोरी भरो

Samachar Jagat | Friday, 10 Nov 2023 12:08:37 PM
Rajasthan Elections 2023: PM said Congress has only one agenda, loot Rajasthan and fill its coffers.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है और अब बाकी बचे दिनों के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने भी राजस्थान में गुरूवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें की पीएम ने उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

ऐसे में पीएम मोदी कहा की कांग्रेस का एक ही एजेंडा है राजस्थान को लूटो और अपनी तिजोरी भरो। भ्रष्टाचार कांग्रेस के लिए हवा-पानी की तरह है, उसके बगैर कांग्रेस का काम नहीं चल सकता। राजस्थान में कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि यहां ऐसी लूट मची है, जैसी देश में कहीं और नहीं है।

इसके साथ ही मोदी ने कहा की कांग्रेस ने राजस्थान के पांच साल बर्बाद किए हैं। पांच साल तक राजस्थान की सरकार इसी में उलझी रही कि कुर्सी पर कौन बैठेगा। कुर्सी की इस लड़ाई में कांग्रेस ने जनता के मुद्दों की परवाह नहीं की।

pc- aaj tak



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.