Rajasthan Elections 2023: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा सत्ता में आते ही कांग्रेस की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं कर देगी बंद

Samachar Jagat | Monday, 20 Nov 2023 08:48:48 AM
Rajasthan Elections 2023: Rahul Gandhi said- BJP will stop all the public welfare schemes of Congress as soon as it comes to power.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होेने जा रहे है, इस दिन पूरे प्रदेश में एक फेज में मतदान होगा और उसके बाद 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे। लेकिन उसके पहले प्रदेश में नेताओं के दौरे लगातार हो रहे है और चुनावी प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दौसा और बूंदी में चुनावी सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा की सरकार बनेगी तो उद्योगपतियों के हित में काम होगा। उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए प्रधानमंत्री मोदी जाति आधारित गणना नहीं करा सकते और यह काम कांग्रेस ही करा सकती है।

राहुल गांधी ने बूंदी और दौसा में चुनावी जनसभाएं की और सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा राज्य की सत्ता में आई तो वह कांग्रेस की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी।

pc-  abp news 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.