Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के इस योगी ने बढ़ाई वसुंधरा, गजेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई सीएम कैंडिडेट की नींद

Samachar Jagat | Saturday, 02 Dec 2023 09:34:49 AM
Rajasthan Elections 2023: This Yogi of Rajasthan disturbed the sleep of many CM candidates of BJP including Vasundhara, Gajendra Singh.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम कल आने वाले है, लेकिन एग्जिट पोल ने भाजपा और कांग्रेस की नींद उडा दी है। इसके साथ ही सीएम प्रत्याशी के एग्जिट पोल में भाजपा के कई सीएम उम्मीदवारों, वसुंधरा, गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ जैसों की आंखों की नींद गायब हो गई है।

जी हां राजस्थान बीजेपी में अलवर सांसद और तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी महंत बालकनाथ सीएम के प्रबल दावेदार के तौर पर उभरकर सामने आए है। सियासी जानकार उनके अचानक हुए उभार से हैरान है। ऐसे में इन उम्मीदवारोें की मुश्किले बढ़ गई है। अब परिणाम में अगर भाजपा को बहुमत मिल जाता है तो कोई बड़ी बात नहीं है की बालकनाथ का नाम सीएम के तौर पर मोदी आगे ले आए। 

ऐसे में सीएम पद की प्रबल दावेदार वसुंधरा राजे, सहित कई नेताअओं की मुश्किलें बढ़ गई है। एग्जिट पोल के सर्वे में महंत बालकनाथ सबसे आगे है। महंत बालकनाथ के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद तिजारा आए थे। इसके बाद भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। 

pc- jagran,  commons.wikimedia.org



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.