Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा समर्थकों को दूसरी लिस्ट में नाम कटने का सता रहा डर, अब इन सीटों पर पार्टी की नजर

Samachar Jagat | Thursday, 12 Oct 2023 08:53:15 AM
Rajasthan Elections 2023: Vasundhara supporters are afraid of their name being cut in the second list, now the party is eyeing these seats.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट सामने आई और इस लिस्ट में कई ऐसे नेताओ के टिकट काट दिए गए जो वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाते थे। इधर टिकट कटने के साथ ही दावेदार नाराज हो गए है और दनके मान मनोवल का दौर भी शुरू हो चुका है। 

इधर पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे समर्थकों को टिकट नहीं मिलने को लेकर चर्चा और तेज हो गई है और अब कहा जा रहा है की दूसरी लिस्ट भी वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं के होश उड़ा सकती है। क्योंकि सबसे ज्यादा मारामारी जयपुर की सीटों को लेकर होगी। पहली लिस्ट में जयपुर की झोटवाड़ा और विद्याधर नगर सीट से पार्टी प्रत्याशी बदल दिए गए है। 

बता दें की ये दोनों ही नेता वसुंधरा राजे समर्थक माने जाते हैं। अब खबरें यह भी है की दूसरी लिस्ट में बीजेपी मालवीय नगर से कालीचरण सराफ का टिकट काट सकती है। सराफ वसुंधरा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे और वसुंधरा के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं। इसी तरह आदर्श नगर से अशोक परनामी और बगरू  कैलाश वर्मा का टिकट भी कट सकता है। पिछली बार दोनों ही जगहों को बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.