Rajasthan: RSS के करीबी और पहली बार के MLA, नए CM भजनलाल के बारे में जान ले आप भी ये बाते....

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Dec 2023 09:11:55 AM
Rajasthan: In the Bhajan Lal Sharma case, the order of the high command weighed heavily on everyone, even Vasundhara was left watching....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सीलबंद लिफाफा खुला और उसमें से एक पर्ची निकली और भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बन गए। दूसरों को तो दूर खुद भजन लाल और उनका नाम प्रस्ताव करने वाली वसुंधरा राजे भी ये नाम देख एक बार तो हिचकिचा गई। ऐसे में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है।

कौन हैं भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं और वो सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीते है। इस बार चुनाव में पार्टी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया था। 56 साल के भजनलाल शर्मा भले ही पहली बार विधायक चुने गए हैं. लेकिन वो पार्टी में काफी समय से सक्रिय रहे हैं।

आरएसएस के है करीबी
बता दें की भजनलाल को आरएसएस और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। संघ से उनका पुराना ताल्लुक रहा है। उन्होंने बीजेपी में कई पदों पर काम किया है, फिलहाल वो प्रदेश महामंत्री हैं। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार पार्टी से बागवत भी कर चुके हैं। 

PC- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.