Rajasthan: इन विधायकों को मिलने जा रहा मंत्री बनने का मौका! आलाकमान ने फोन कर दी बधाई

Samachar Jagat | Saturday, 30 Dec 2023 09:26:55 AM
Rajasthan: These MLAs are going to get a chance to become ministers! The high command called and congratulated

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, पिछले 28 दिनों से हर किसी को इस शुभ दिन का इंतजार था। ऐसे में आज का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ा है। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और शाम को 3.15 बजे शपथ ग्रहण की शुरूआत हो जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 18 मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाया जा सकता है। मंत्री बनने वाले कई नेताओं के पास पार्टी आलाकमान की ओर से कॉल आ गया है। उन्हें बधाई भी दे दी गई है लेकिन शपथ से पहले किसी से बात करने की इजाजत नहीं है। मीडिया या अन्य किसी भी व्यक्ति को सूचना देने से साथ इनकार किया गया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आलाकमान ने पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, अनीता भदेल, झाबर सिंह खर्रा, हमीर सिंह भायल, पब्बाराम बिश्नोई के पास कॉल आया है। वहीं इनके अलावा जिनके नाम संभावित है उनमें पुष्पेंद्र सिंह राणावत (बाली), प्रतापपुरी महाराज (पोकरण), जोगाराम पटेल (लूणी), जयदीप बिहानी (श्रीगंगानगर), सुमित गोदारा (लूणकरणसर), जवाहर सिंह बेढम (नगर), जोराराम कुमावत (सुमेरपुर), बाबा बालकनाथ (तिजारा), विश्वनाथ मेघवाल (खाजूवाला), ताराचंद जैन (उदयपुर) और बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल) के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.