Rajasthan: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जेजेपी के दिग्विजय चौटाला राजस्थान में गिरफ्तार

Samachar Jagat | Thursday, 17 Aug 2023 08:52:19 AM
Rajasthan: JJP's Digvijay Chautala arrested in Rajasthan for protesting demanding student union elections

इंटरेनट डेस्क। इस साल राजस्थान में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे। सरकार के इस फैसले के बाद जयपुर में पिछले ती दिनों से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी प्रदर्शन में हरियाणा में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला भी पहुंचे।

चौटाला जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ जजेपी के छात्र विंग आईएनएसओ की हरियाणा इकाई के प्रदेशध्यक्ष प्रदीप देशवाल भी थे। प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय चौटाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बता दें की राजस्थान सरकार ने इस साल नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव के चलते छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगा दी है। दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में आईएनएसओ के सदस्य छात्र संघ चुनाव कराने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह राज्य की कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियां है। 

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.