Rajasthan: वसुंधरा राजे के करीबी कालीचरण सराफ को मिली अब ये बड़ी जिम्मेदारी

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Dec 2023 09:52:49 AM
Rajasthan: Kalicharan Saraf, close to Vasundhara Raje, now gets this big responsibility

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनवोें के बाद भाजपा ने सरकार बना ली है और उसके साथ ही सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण भी हो चुका है। इन सबके बीच सोमवार को नई विधानसभा के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर चुन लिया गया। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने सराफ को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।

इसके अलावा उनके सहयोग के लिए वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और किरोड़ी लाल मीणा का तीन सदस्य पैनल भी बनाया गया है। सराफ के प्रोटेम स्पीकर चुनने के बाद सियासत में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि बीजेपी सराफ को प्रोटेम स्पीकर बनाकर वसुंधरा गुट को साधने की कोशिश कर रही है।

बता दें की अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है और ऐसे में पार्टी यह संदेश देने में जुटी है कि पूरी पार्टी एकजुट है। इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी लगातार पार्टी में एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें की मालवीय नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कालीचरण सराफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। साथ ही कई बार विधायक और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 

pc- patrika



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.