Rajasthan: बिना चुनाव जीते मंत्री बने इस भाजपा नेता की किस्मत दे गई धोखा, मिल चुका था पहले ही राजपाट

Samachar Jagat | Wednesday, 10 Jan 2024 09:07:13 AM
Rajasthan: This BJP leader, who became a minister without winning the election, was betrayed by his fate, had already got RajPatt.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नए साल की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ऐसी है की पीएम मोदी से लेकर, शाह और नड्डा से लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल को पूरे जीवन याद रहेगी। हो सकता है की आगे ये नेता ऐसा करने की सोचे भी नहीं। ऐसा इसलिए की एक मंत्री को महज 10 दिन में ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसकी वजह है मंत्री जी का विधानसभा चुनाव हार जाना।

जी हां राजस्थान की राजनीति में यह पहली घटना है कि चुनाव से पहले किसी प्रत्याशी को मंत्री बनाया गया हो और वो चुनाव जीत भी न पाया हो। चर्चा चल रही है करणपुर विधानसभा चुनाव की जहां बिना विधायक बने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी मंत्री बन गए, विभाग मिल गए और उसके बाद वो चुनाव हार गए।

बता दें की बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 11,283 वोटों से शिकस्त दी है। मंत्री बनाए जाने के बाद भी टीटी को मिली इस करारी हार के कई मायने निकाले जा रहे हैं और इसको लेकर कई तरह की बातें भी चल रही हैं।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.