Rajasthan: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी और राजे के बीच झगड़े का क्यों किया जिक्र? साथ ही बता दिया उसका कारण भी

Samachar Jagat | Friday, 06 Oct 2023 09:45:18 AM
Rajasthan: Why did CM Gehlot mention the fight between PM Modi and Raje? Also told the reason

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भले ही भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता चुप हो लेकिन पीएम मोदी अकेले ही कांग्रेस को टक्कर देने को तैयार है। ऐसे में कांग्रेस की और से सीएम अशोक गहलोत मोदी का मुकाबला कर रहे है। पीएम एक निशाना साधते है तो सीएम भी उसका जवाब साथ के साथ दे देते है। 

ऐसे में प्रधानमंत्री ने गुरूवार का जब जोधपुर में लाल डायरी की बात की तो सीएम ने एक बार फिर बड़ा सियासी हमला किया और सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी और वसुंधरा राजे के बीच में पुराना झगड़ा चल रहा है। जब गुजरात ने राजस्थान के हिस्से का पानी नर्मदा से दिया था। तब राजे ने सांचौर में मीटिंग बुलाई थी। पानी आने के उपलक्ष में इधर राजे मीटिंग कर रही थी तो वहीं गुजरात में मोदी पानी देने के उपलक्ष में उद्घाटन कार्यक्रम कर रहे थे।

सीएम गहलोत ने कहा मोदी और राजे के बीच झगड़ा तब से चल रहा है। इन दोनों के बीच चल रहे झगडे का खामियाजा राजस्थान के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। राजे की बनाई हुई ईआरसीपी योजना को मोदी राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे हैं।

pc- bbc, ndtv.in
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.