Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर मचा बवाल, सदन के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Jul 2023 08:25:19 AM
Sanjay Singh: Uproar over the suspension of AAP MP Sanjay Singh, the opposition protested in the House all night

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी का जवाब ही विपक्ष की मांग है और इसको लेकर ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा बरपा है। इस हंगामे के बीच ही आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा से पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। वो वेल में आकर मोदी के बयान की मांग कर रहे थे।

इधर संजय सिंह निलंबन के संसद परिसर में ही गांधी जी की प्रतिमा के पास धरना लगाकर बैठ गए है। यह धरना पूरी रात जारी रहा है। इस धरने को अब विपक्ष का समर्थन मिलता दिख रहा है। संजय को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। सांसद संजय सिंह ने वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध किया। धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे तभी उनकी इस एक्टिविटी के बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

PC- ndtv.in


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.