UP Civil Election: निकाय चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा सील

Samachar Jagat | Wednesday, 03 May 2023 02:10:46 PM
UP Civil Election: Nepal border sealed in view of civic elections

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चार मई को होने वाले प्रथम चरण के मतदान से पहले नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नगर निकाय चुनाव के देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर दोनो तरफ से अवागमन बंद रहेगी ताकि कोई भी चुनाव को प्रभावित न कर सके। गोरखपुर नगर निकाय चुनाव में 66 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं जहां सीमा सुरक्षा वल के जवान तैनात रहेंगे।

गोरखपुर के दंक्षिणांचल सबसे अधिक संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं जिसमें गोला में सात, बडहलगंज में छह और उरूवा में छह पोलिग बूथ शामिल हैं।सूत्रों ने बताया कि पोलिग पार्टियों का गठन किया जा चुका है और आज सुबह से सभी बूथों के लिए पोलिग पाटियों को रवाना किया जा रहा है। 

pc;Scroll.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.