- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जनपद उत्तरकाशी में 40 मिनट के अंदर भूकंप के कारण तीन बार धरती हिली है। इस कारण लोगों के मन में दहशत हो गई। खबरों के लिए तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके लगने के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए।
खबरों के अनुसार, जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह पहला झटका 7. 42 मिनट पर महसूस किया गया, इस झटके की जिसकी तीव्रता 2.7 रिकॉर्ड की गई। वहीं इसके बाद 8.19 पर दो झटके जो एक साथ लोगों ने महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी नापी गई है। इसे बाद से ही यहां के लोगों में दहशत बनी रही। लोग घरों से काफी देर तक बाहर नजर आए।
खबरों के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड में बताया गया है। उत्तरकाशी में आए इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर बताया गया है। इसी कारण से जनपद में भूकंप तेज झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक भूंकप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें