Weather Update: राजस्थान में 23 दिसंबर से बरसेंगे बादल, कई जिले शीतलहर और कोहरे की चपटे में

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Dec 2023 08:19:02 AM
Weather Update: It will rain in Rajasthan from December 23, many districts are affected by cold wave and fog.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम करवट लेने वाला है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने को है और उसके कारण अब मावठ की बारिश होने के पूरे आसार है। वहीं सर्दी अब अपने पूरे शबाब पर आ रही है। दिसम्बर माह का तीसरा हफ्ता चल रहा है और ऐसे में राजस्थान के कई जिले शीतलहर और कोहरे की चपटे में आ गए हैं।

जानकारी के अनुसार माउंट आबू में परा जमाव बिंदु पर पहुंच चुका है। चारों तरफ बर्फ की आकृतियां दिख रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 23-24 दिसंबर को ताजे पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश की संभावना बन रही है। राजस्थान के कई जिलों में इसके कारण बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को 22 दिसंबर से प्रभावित करने की संभावना है। ऐसा होने पर हिमालय में सर्दी बढ़ेगी और उसका प्रभाव राजस्थान प्रदेश पर भी पड़ेगा। वहीं प्रदेश की राजधानी में भी अब सर्दी बढ़ गई है। 

pc- moneycontrol.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.