Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में पारा जमाव बिंदु पर, अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Dec 2023 08:20:06 AM
Weather Update: Mercury is at freezing point in many districts of Rajasthan, now there will be severe winter.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम को लेकर आज फिर से परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। बता दें की प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया, तो वहीं कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 12 दिसंबर से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और सर्द भरी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं प्रदेश में पिछले 5 दिनों से मौसम में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। 

माउंट आबू, सीकर, फतेहपुर सहित कुछ इलाकों में तापमान औसतन 5 डिग्री तक दर्ज किया गया लेकिन जयपुर, उदयपुर, कोटा सहित कुछ इलाकों में मौसम में खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। प्रदेश में जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार अधिकांश जिलों में 12 दिसंबर मंगलवार से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने रहने की संभावना है।

pc- www.rajexpress.co



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.