Weather Update: राजस्थान में गिरने लगा पारा, सुबह शाम तेज हुई सर्दी

Samachar Jagat | Thursday, 16 Nov 2023 07:56:18 AM
Weather Update: Mercury started falling in Rajasthan, cold intensified in the morning and evening.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार की दिवाली सर्दी में मनी अब त्योहारी सीजन दिवाली समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही शुरूआत हो गई तेज सर्दी की। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह शाम की सर्दी अब लोगों को परेशान करने लगी है। दिन में हालांकि मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है। 

तापमान में गिरावट के साथ अब ठंड की एंट्री हो गई है। लोगों ने अब गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट निकाल लिए हैं। मौसम विभाग  की माने तो तापमान में गिरावट का दौर अगले कुछ दिन जारी रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट पर गौर करें तो आने वाले दिनों में पारा और नीचे जा सकता है। 

वहीं जयपुर में कोहरा भी देखेने को मिल रहा है। सुबह के समय एयरपोर्ट पर घना कोहरा दिखाई दिया। हालांकि, राज्य में आगामी दिनों में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम शुष्क रहने और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।

pc- hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.