Weather Update: राजस्थान में आज से फिर होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मौसम में होगा बदलाव

Samachar Jagat | Monday, 12 Feb 2024 08:23:44 AM
Weather Update: New western disturbance will be active again in Rajasthan from today, there will be change in weather.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में अब एक सप्ताह बाद बदलाव देखने को मिला है। पिछले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश ने एक बार फिर से सर्दी के तेवर तीखे कर दिए थे, लेकिन अब दिन की सर्दी में कमी देखने को मिली है। सुबह शाम अभी सर्दी का जोर जारी है। वहीं उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है, लेकिन ये असर अब सुबह शाम ही बरकरार है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो रविवार को राज्य के कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला। इससे सर्दी का अहसास रहा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार भीलवाड़ा, कोटा और सीकर में शीतलहर चली। इन जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी हुई। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो सोमवार से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा। इसके असर से 17 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि ये सिस्टम कमजोर होने से बारिश की संभावना ना के बराबर है। 

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.