Weather Update: राजस्थान मे बारिश, ओलावृष्टि का दौर थमा, लेकिन फिर से बढ़ी सर्दी, आने वाले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

Samachar Jagat | Monday, 04 Mar 2024 08:22:03 AM
Weather Update: Rain and hailstorm stopped in Rajasthan, but cold increased again, weather will remain like this for the next five days.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम अब साफ हो गया हैं, लेकिन बारिश और ओलावृष्टि का असर अब दिखाई दे रहा है। मौसम में एक बार फिर से ठंडक घुल गई है। इस कारण सर्दी भी बढ़ गई है। सुबह के समय तो लोगों को गुलाबी सर्दी और गलन का सा अहसास हो रहा है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खेतों में फसले भी खराब हुई है। 

वहीं एक बार फिर से मौसम बदल गया है। अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद तापतान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसके बाद लोगों को गर्मी का अससास होगा। हालांकि दिन की धूप में तेजी देखी जा सकती है। लेकिन सुबह शाम की ठंडक बरकरार रहेगी।

आने वाले पांच दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम शुष्क रहेेगा और कही भी बारिश के कोई संकेत नहीं है। वैसे आने वाली 15 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगेगा। 

pc- webdunia.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.