Weather update: दिल्ली, नोएडा में बारिश के कारण स्कूलें बंद, राजस्थान के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Jul 2023 07:56:17 AM
Weather update: Schools closed due to rain in Delhi, Noida, rain alert in 29 districts of Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मानसून कुछ राज्यों में ज्यादा ही मेहरबान है। दिल्ली के नोएडा में बारिश हो रही ही और ऐसे में आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली में बुधवार की सुबह ही तेज बारिश के साथ हुई। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में भी खूब पानी बरस रहा है और हालातों को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए है।

भारत मौसम विभाग की माने तो 26 जुलाई तक पश्चिमी तट पर और 25-27 जुलाई के दौरान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 26 से 27 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में, और 28 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। 

वहीं राजस्थान में सात जिलों में भारी तो बाकी 22 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग जयपुर ने जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के 29 जिलों में बारिश हो सकती है, हालांकि कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।  

pc- tv9 bharatvarsh


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.