Weather Update: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Sep 2023 07:43:14 AM
Weather Update: There will be a break in heavy rain in Rajasthan from today, light rain may occur in many districts

इंटरनेट डेस्क। मानसून पर अगस्त और सितंबर में लगा ब्रेक हटने के बाद एक बार फिर से अच्व्छी बारिश राजस्थान में देखने को मिली है। इस बारिश से फसलों को तो फायदा हुआ ही  साथ ही खेतों में पककर कटने को तैयार खड़ी बाजरे की फसल में नुकसान भी देखने को मिला है। वहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।  

वहीं जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है। ये वर्तमान में दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक्टिव है और पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 20 सितंबर यानी के आज से राज्य में भारी बारिश के दौर से राहत मिलने की संभावना है।

वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई भारी बारिश के बाद राजस्थान में चंबल, कालीसिंध, माही समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इधर मध्य प्रदेश में गांधी सागर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल उफान पर है और कोटा बैराज बांध के 13 गेट खोलने पड़े है। 

pc- abp news



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.