Weather Update: राजस्थान में बदलने जा रहा मौसम, दो दिनों तक इन जिलों में होगी बारिश

Shivkishore | Wednesday, 08 Nov 2023 08:17:52 AM
Weather Update: Weather is going to change in Rajasthan, it will rain in these districts for two days

इंटरनेट डेस्क। देश सहित राजस्थान में मौसम बदल रहा है, सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। सुबह और शाम लोगों को अब सर्दी सताने लगी है। इसके साथ ही अब राजस्थान में एक बार मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कई जिलों में मौसम पलटने वाला है।

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद राजस्थान के जिन जिलों में बारिश होगी वहां तापमान में गिरावट आएगी। सर्दी कुछ बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आठ नवम्बर की मध्य रात्रि से लेकर 9 नवम्बर के सुबह राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ आंशिक रुप से सक्रिय होगा।

इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ही पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। यह बारिश 9 नवंबर और 10 नवंबर दो दिन जारी रह सकती है। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 9 नवंबर और 10 नवंबर को बारिश के आसार हैं। 

pc- zee business



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.