Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, मारे गए बड़ी संख्या में आतंकवादी

Hanuman | Wednesday, 07 May 2025 07:46:28 AM
 Operation Sindoor: India attacked 9 terrorist hideouts in Pakistan, a large number of terrorists were killed

इंटरनेट डेस्क। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। 

खबरों क अनुसार, भारत की सशस्त्र सेना के तीनों अंगों-सेना, नौसेना और वायुसेना की ओर से ये संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। भारत की ओर से 6 और 7 मई के बीच यानी देर रात ठीक 1.44 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। 

भारत की तीनों ही सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है। भारत की ओर से देर रात पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए हैं। 

वहीं पाकिस्तान की ओर से भी भारत की कार्रवाई की पुष्ठि की जा चुकी है। पाकिस्तान सेना ने कहा है कि भारत की ओर से कोटली, मुरिदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिंबर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फ़ऱाबाद में दो ठिकानों को निशाना बनाया है। 
आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपने जान गंवाई थी। इसके बाद से भी भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं। 

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन आज
भारत की ओर से आज राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय वायुसेना की ओर से दो दिन का मेगा सैन्य अभ्यास भी शुरू किया जाएगा। 

PC: bhaskar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.