25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद Donald Trump ने अब दे दी है ये धमकी, भारत ने भी दिया करारा जवाब

Hanuman | Thursday, 07 Aug 2025 07:47:23 AM
After imposing 25 percent additional tariff, Donald Trump has now given this threat, India also gave a befitting reply

इंटरनेट डेस्क। भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में प्रवेश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक और धमकी दे डाली है। 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद भारतीय अधिकारियों ने जब कहा है कि चीन जैसे अन्य देश भी रूसी तेल खरीद रहे हैं।

आप इन अतिरिक्त प्रतिबंधों के लिए भारत को ही क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं? इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि अभी तो केवल आठ घंटे ही हुए हैं। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आपको कई अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।

आपको बात दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं, जो आज से प्रभावी होगा। डोनाल्ड ट्रंप के नए ऐलान के बाद 27 अगस्त से भारत से अमेरिका निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगेगा।

भारत अपने हितों की रक्षा करने के लिए हर जरूरी कार्रवाई करेगा
भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए कदम को लेकर भारत ने कड़ा प्रतिरोध व्यक्त किया है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई का संकेत भी दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में बोल दिया कि हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से तेल आयात करने पर निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में  हमने अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है। भारत अपने हितों की रक्षा करने के लिए हर जरूरी कार्रवाई करेगा।

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.