- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में इजाफा किए जाने को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में दस प्रतिशत से अधिक का इजाफा किए जाने पर पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जनता की जेब से भाजपाई लूट! भाजपा सरकार में महंगाई की मार झेल रही जनता को अब सफर करना भी भारी पड़ेगा। पूंजीपतियों की सरकार रोडवेज और निजी बसों का किराया 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, ऊपर महंगाई से त्रस्त जनता पर यह नया बोझ है।
महंगी बिजली, आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम, टैक्स का आतंक और जुर्माने की मार के बाद अब महंगा किराया आम जनता का निचोड़ निकाल देगा। आपको बात दें कि राजस्थान रोडवेज द्वारा निधारित नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो चुकी है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें