Rahul Gandhi को कोर्ट ने दी राहत, गृहमंत्री अमित शाह से जुड़े मामले में दी जमानत

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 12:25:22 PM
Court gives relief to Rahul Gandhi, grants bail in case related to Home Minister Amit Shah

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आज झारखंड के चाईबासा कोर्ट ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मानहानि मामले में बड़ी राहत दी है। इस मामले में आज राहुल गांधी कार्ट में पेश हुए। कोर्ट ने इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत दे दी है।

खबरों के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में कोर्ट में अंडरटेकिंग दी कि वह आगे की न्यायिक प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे।  खबरों के अनुसार, शिकायतकर्ता के अधिवक्ता विनोद साहू ने बताया कि राहुल गांधी ने न्यायालय में अमित शाह के खिलाफ दिए गए अपने बयान से इनकार किया है।

उन्होंने राहुल गांधी पर कोर्ट का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया हुए बोल दिया कि वह सात साल बाद और गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद ही कोर्ट पहुंचे हैं। साहू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अंडरटेकिंग के साथ सजा की भी मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया। 

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.