Rajasthan: भजनलाल ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, अब रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा, पहली बार हुआ ऐसा

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 07:49:24 AM
Rajasthan: Bhajanlal gave a big gift to women, now they will be able to travel free in Roadways buses, this happened for the first time

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत प्रदेश की महिलाएं रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों में दो दिन निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

राजस्थान में पहली बार इस प्रकार का ऐलान सीएम ने किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजधानी जयपुर के बिडला सभागार में मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन-आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह में प्रदेश की बहनों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है।

यह सुविधा रक्षाबंधन (9 अगस्त) एवं उसके अगले दिन (10 अगस्त) अर्थात् दो दिन राज्य की सीमा के अंदर राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए मिलेगी। आपको बता दें कि पहली बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इससे पूर्व केवल एक दिन (रक्षाबंधन को) ही यह छूट दी जाती थी। 

आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 501-501 रुपए की राशि हस्तांतरित की
कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित आंगनबाडी बहनों से राखी बंधवाई। सीएम भजनलाल को महिलाओं ने तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा तथा नारियल भी भेंट किया। इस दौरान सीएम भजनलाल ने ने भी राखी के उपहार स्वरूप प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 501-501 रुपए की राशि हस्तांतरित की। आंगनबाड़ी बहनों को छाता एवं मिठाई भी उपहार स्वरुप भेंट किए गए। इस दौरान शर्मा ने कहा कि बहनों के द्वारा मेरी कलाई पर बांधी गई यह राखी मेरा सुरक्षा कवच है। मैं बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान का वादा करता हूं। 

PC:dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.