Petrol-Diesel Price: जयपुर में आज इस कीमत पर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 08:48:26 AM
Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel will be available at this price in Jaipur today

इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। हालांकि उपभोक्ताओं को आज भी कीमतों को लेकर राहत नहीं मिली है। दोनों ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। बुधवार को राजस्थान में पेट्रोल औसत कीमत 105.65 रुपए प्रति लीटर ही है।

वहीं यहां पर डीजल की औसत कीमत 91.05 रुपए प्रति लीटर है। जयपुर में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत नहीं बदली है। यहां पर इसकी कीमत 104.72 रुपए है। जयपुर में एक लीटर डीजल के लिए आज भी 90.21 रुपए खर्च करने होंगे। 

देश के प्रमुख शहरों में इस प्रकार हैं दोनों ईंधनों की कीमतें:

नई दिल्ली- पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
अहमदाबाद-पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
बेंगलुरु-पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
लखनऊ- पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
कोलकाता- पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
चेन्नई- पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34

मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था

तेल विपणन कंपनियां की ओर से लम्बे समय से यहां पर दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ था। सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है। तेल विपणन कंपनियां की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के आधार पर कीमतें निर्धारित की जाएगी। 

PC: india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.