- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ (शुल्क) लगाने की बात बोल चुके हैं। अब उन्हीं के देश के दिग्गज इस बात की आलोचना कर रह हैं। खबरों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ (शुल्क) के प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है। इस संबंध में हेली ने बोल दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से भारत-अमेरिका के रिश्तों में खटास आ सकती है, जो इस समय बेहद महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस संबंध में ट्रंप को चेताते हुए बोल दिया कि वे चीन जैसे दुश्मन देश को छूट ना दें और भारत जैसे सहयोगी से रिश्ते ना बिगाड़ें।
इस दौरान निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगा दिया है। हेली ने बोल दिया कि चीन के साथ व्यापार को लेकर अमेरिका ने 90 दिन की टैरिफ की छूट दी, जबकि भारत पर सख्ती दिखाई जा रही है।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें