Rajasthan: भजनलाल सरकार अब केन्द्र सरकार के इस मॉडल को करने जा रही है लागू, आमजन को होगा फायदा 

Hanuman | Wednesday, 06 Aug 2025 08:00:36 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is now going to implement this model of the central government, common people will benefit

जयपुर।  भजनलाल सरकार प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में विभिन्न रोगों की जांच सुविधा को बेहतर बनाने के लिए अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार की ओर से अब प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण कर उन्हें मदर हब एण्ड स्पॉक प्रयोगशालाओं के रूप में बदलाया जाएगा। अब भजनलाल सरकार की ओर से केन्द्र सरकार के एक मॉडल को प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में  स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

एमओयू पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव, टेलीकम्यूनिकेशंस इंडिया लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक अरूण डागर एवं कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक पल्लवी जैन ने हस्ताक्षर किए। 

एमओयू के तहत हब एवं स्पॉक मॉडल के तहत मदर लैब, हब लैब एवं स्पोक्स के माध्यम से जिला चिकित्सालयों में 145, उप जिला चिकित्सालयों व सैटेलाइट चिकित्सालयों में 117, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा डिस्पेन्सिरियों में 66 प्रकार की जांचें आउटसोर्स मोड पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

मॉडल लागू होने से चिकित्सा संस्थानों में जांचों की संख्या में वृद्धि होगी
आपको बात दें कि निशुल्क जांच सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हब एवं स्पॉक मॉडल अपनाने की पहल की गई है। इसी क्रम में राजस्थान में भी यह मॉडल लागू किया जा रहा है ताकि गांव-कस्बों तक रोगियों को जांच की समुचित सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हों। यह मॉडल लागू होने से चिकित्सा संस्थानों में जांचों की संख्या में वृद्धि होगी एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के समय में भी कमी आएगी। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.